LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

धनवार के जूता-चप्पल गोदाम में लगा भीषण आग, आठ लाख का स्टाॅक जलकर राख

गिरिडीहः
धनवार के बरजो के जूता-चप्पल दुकान के गोदाम में भीषण आगलगी की घटना में दुकानदार निरंजन मोदी को आठ लाख का नुकसान हुआ। घटना शुक्रवार की देर रात का ही बताया जा रहा है। गोदाम में आगलगी की घटना कैसे हुई, यह फिलहाल दुकानदार निरंजन भी नहीं बता पा रहे है। लेकिन आग लगने के कारण गोदाम में रखे आठ लाख के ब्रांडेड कंपनी के जूता-चप्पल के कार्टून पूरी तरह से जलकर राख हो गए। गोदाम में कंपनी के जूता-चप्पल के साथ कई कंपनी के लाखों रुपये के शाॅक्स भी मौजूद थे। जो भीषण आगलगी की घटना में जल गए। जिन कंपनियों के जूते जले उनमें स्पर्श समेत अन्य ब्रांडेड कंपनी शामिल है। वैसे यह भी स्पस्ट नहीं हो पाया है कि गोदाम का बीमा किया हुआ था या नहीं। दुकान और गोदाम और दुकान एक ही बिल्डिंग में बताया जा रहा है। भुक्तभोगी दुकानदार निरंजन मोदी की मानें तो शुक्रवार की देर शाम सात बजे वे दुकान बंद कर मकान में चले गए। गोदाम के दुसरे मंजिल में भुक्तभोगी का मकान भी था। देर रात गोदाम से धुंआ निकलते देख और लोगों की आवाज सुनकर दुकानदार मोदी घर से बाहर निकले, तो देखा कि गोदाम में चारों तरफ आग की लपटें उठने के साथ धुंआ निकल रहा है।

इस दौरान स्थानीय लोग गोदाम में लगी आग को बुझाने में जुट गए। लेकिन आग भीषण रुप में था। ऐसे में आग पर काबू पाना संभव नहीं हो पा रहा था। घटना के दौरान ही जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़िया भी घटनास्थल पहुंची। और आग पर काबू पाने में जुट गई। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग बुझती, तब तक गोदाम में रखा सारा स्टाॅक जलकर राख हो चुका था। दुकानदार की मानें तो करीब आठ लाख का नुकसान हुआ। दुकानदार के अनुसार कुछ दिनों पहले ही इतने बड़े पैमान पर जूता-चप्पल का स्टाॅक मंगाया गया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons