अनियमितता को लेकर चर्चा में रहे जमुआ एफसीआई गोदाम में भिड़े बीडीओ और एजीएम
- पूरी घटना का वीडियो हुआ वायरल, वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचा मामला
गिरिडीह। अनाज की कालाबाज़ारी को लेकर अक्सर चर्चा में रहे जमुआ एफसीआई इन दिनों बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ती पदाधिकारी व गोदाम के एजीएम के बीच विवाद को लेकर चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जमुआ के बीडीओ कमलेश कुमार सिंह और गोदाम के एजीएम देवलाल रजवार के बीच तीखी बहस हो रही है। वीडियो में जारी बात-चीत और बहस में एजीएम देवलाल प्रखंड विकास पदाधिकारी पर अपने चहेतों को गैर कानूनी तरीके से अनाज और चीनी के बोरे पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं और इसी बात पर दोनों के बीच काफी तीखी बहस भी हो रही है।
इस पूरे प्रकरण को लेकर एजीएम देवलाल राजवार ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन लिखते हुए बीडीओ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन में उन्होंने सुरंजन सिंह नामक एक व्यक्ति पर भी कालाबाजारी का दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। दुरभाष पर हुई बात-चीत में उन्होंने इस घटना की पुष्टि भी की और साफ तौर पर कहा कि चाहे कितना भी दबाव हो, वे गलत काम नहीं करेंगे।
इधर जमुआ बीडीओ का कहना है कि उन्हें लगातार गोदाम से मिलने वाले अनाज निर्धारित वजन से कम मिलने की शिकायतें मिल रही थी। इसी शिकायत पर वे एक सहयोगी के साथ जाँच करने गए थे, और जब मामले को लेकर एजीएम से सवाल किया तो एजीएम ने उनसे अभद्रता करते हुए मामले की जाँच करने से भी रोका। इतना ही नहीं, आपस में हुई बात चीत का वीडियो भी बनाया, जो कानून का उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गोदाम परिसर में हमेशा बाहरी लोगों का जमावड़ा रहता है, जिनमें कुछ असामाजिक तत्व भी होते हैं। उन्होंने भी इस पूरे मामले की शिकायत अपने वरीय पदाधिकारी से की है।