दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट, दर्जन भर लोग हुए घायल
- दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र के मंझने में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर जम कर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों के द्वारा गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई।
बताया जाता है कि प्रथम पक्ष के मंझने निवासी संजय रजवार, रीना देवी, कौशल्या देवी, मंजु देवी, दिलीप रजवार का दूसरे पक्ष के मिथलेश रजवार, पंकज कुमार, भरत कुमार, चंदन कुमार, सचिन कुमार, सारो देवी और प्रियंका देवी के साथ अपने रिश्तेदार को गांव में रखने को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों को गावां सीएचसी में प्राथमिक उपचार करवाया गया है।
इधर, गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा की दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिला है, जांच पड़ताल की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई होगी।