तिसरी में कोरोना विस्फोट के बाद भी खुले है बाजार
- कई दुकानदार खुले आम उड़ा रहें है सरकार के निर्देश की धज्जियां
गिरिडीह। तिसरी में कोराना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी आम अवाम में सजगता व जागरूकता की कमी के कारण चैक चैराहे पर काफी भीड़ देखी जा रही है। तिसरी, चंदौरी, गुमगी आदि मुख्य बाजार में सरकारी गाइड लाइन की अनदेखी की जा रही है। खुले आम बर्तन, मनिहारी श्रृंगार व मोबाइल दुकान खोले जा रहे है।
बता दें कि तिसरी चैक पर कुछ मनिहारी श्रृंगार की दुकान दूध बेचने के आड़ में मनिहारी श्रृंगार व ज्वेलर्स खुलेआम बेचने से दुकान में स्वास्थ्य सप्ताह दिवस की धज्जियां उड़ रही है। दुकान में शादी विवाह के लग्न होने के कारण काफी भीड़ जुट रही है। शारीरिक दूरी का पालन नही हो रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा ओर बढ़ सकता है। ऐसा ही हाल बर्तन, कपड़ा, मोबाइल दुकान चुपके-चुपके दुकानदार दुकान का शटर उठा कर अंदर से बन्द कर बेचने का काम हो रहा है। इससे साफ पता चल रहा है कि सरकार के निर्देशों का कोई पालन नही हो रहा है। साथ ही चंदौरी बाजार में भी बेखोफ बैंडेड दुकान खुल रही है।
हालांकि तिसरी पुलिस द्वारा राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन हो इसके लिये दिन में कई बार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके बाद भी सरकार के गाइडलाइन के अनुसार वैसे दुकान खोले जा रहे है जो अनुचित है। दूध बेचने के आड़ में मनिहार श्रृंगार व ज्वेलर्स की दुकान खुलने पर अगल बगल के मनोज कुमार, चंदन कुमार आदि कई मनिहारी दुकानदारो का कहना है कि दूध बेचने का छूट है तो दुकान के बाहर दूध बेचे लेकिन यहां दिनभर में दस किलो दूध भी नही बेचने वाले दुकानदार इसके आड़ में दुकान खोलकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।
थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार का निर्देश का पालन कराई जा रही है। दूध बेचने के आड़ में खोली जा रही दुकान बंद की जायेगी ओर जो सरकार के द्वारा जो बन्द होने का आदेश मिला है सभी दुकानो को बन्द कराया जाएगा। जो दुकाने खुली या दुकान के बाहर दुकानदार देखे जायेंगे। उनपर वस्तु उत्त्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।