LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

उसरी नदी पर बनेगा मैरीन ड्राइव, निगम बोर्ड ने दी सहमति

गिरिडीह। नगर निगम बोर्ड की बैठक सोमवार को निगम कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपमहापौर प्रकाश सेठ, उपनगर आयुक्त राजेश प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव समेत कई वार्ड पार्षद मौजूद थे। बैठक में बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा जनहित से संबंधित कई मुद्दों पर अहम निर्णय लिए गए। इस दौरान वार्ड पार्षद सुमित कुमार व अशोक राम ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में विलंब पर सवाल उठाए। वार्ड पार्षदों के सवाल पर उपनगर आयुक्त राजेश प्रजापति ने अफसोस जाहिर करते हुए इस काम के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी गीता डे को मुक्त करने का निर्णय लिया। बताया गया कि निगम इलाके में कैम्प के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।

15वीं वित से होगा शहर का कायाकल्प

वहीं 15वीं वित्त आयोग से वर्ष 2021-22 में नगर निगम को मिले 70 करोड़ के फंड को अलग-अलग योजनाओं में खर्च करने का भी निर्णय लिया गया। जिसमें 35 करोड़ की राशि को निगम के नागरिक सुविधा मद को देते निगम क्षेत्र में पार्क व सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई। वहीं शेष 35 करोड़ की राशि को जल संवर्धन पर खर्च करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पांच करोड़ की राशि से अरगाघाट उसरी नदी में दोनों तरफ मैरीन ड्राइव योजना के तहत पथ-वे निर्माण के साथ लाइट लगाने और सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया। साथ ही लोगों के घूमने के लिए शेड निर्माण की मंजूरी दी गई। बैठक में वार्ड पार्षद के पांच माह से लंबित मानदेय के भुगतान का भी निर्णय लिया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का जल्द होगा भूगतान

बैठक के दौरान पार्षद सैफ अली गुड्डू, सुमित कुमार और सरिता श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों को विलंब से हो रहे भुगतान पर सवाल उठाए। उपनगर आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना में त्वरित भुगतान का भरोसा दिलाया। पार्षद सैफ अली गुड्डू ने ऑरेंज मीडिया द्वारा यूनिपोल पर होर्डिंग पर लगाए जाने पर सवाल उठाया। नगर निगम द्वारा दावा किया गया कि सिर्फ 9 यूनिपोल लगाकर उसमे कैमरे लगाने का अनापत्ति प्रमाणपत्र ऑरेंज मीडिया द्वारा मांगा गया। लेकिन निगम इलाके में 29 स्थानों पर होर्डिंग लगा दिए गए। इस दौरान ऑरेंज मीडिया को हटाने के साथ सारे पोल से होर्डिंग्स हटाने पर फैसला लिया गया। जबकि निगम द्वारा खंडोली वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के जीर्णोद्धार का फैसला लिया गया। बैठक में वार्ड पार्षद रंजीत यादव, रूमी बुलंद अख्तर, कमल सिंह समेत अन्य पार्षद शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons