राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने राज्य में एक दिवसीय रखा उपवास
- सत्ता-विपक्ष के विधायकों के साथ ही मुख्यमंत्री से ओबीसी समुदाय के मुद्दे का हल विधानसभा में करने की मांग
- विधानसभा सत्र में हो राज्य में ओबीसी समुदाय के हक अधिकार की चर्चा: राजेश गुप्ता
रांची। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने राज्य में एक दिवसीय उपवास रखकर सत्ता-विपक्ष के विधायकों और मुख्यमंत्री से ओबीसी समुदाय के मुद्दे का हल विधानसभा में करने को लगेकर अपील किया है। बुधवार को प्रदेश कार्यालय में उपवास पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता एवं महासचिव योगेंद्र प्रसाद ठाकुर, प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने एक दिवसीय उपवास किया। विधानसभा सत्र के पूर्व राज्य में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास के माध्यम से विधानसभा में ओबीसी समुदाय से संबंधित तीन मांगों को पूरा करने और केंद्र सरकार को भेजने की अपील की है
प्रदेश कार्यालय में उपवास पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता एवं महासचिव योगेंद्र प्रसाद ठाकुर, प्रभारी संतोष कुमार शर्मा को नारियल पानी पिलाकर पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष सरवन कुमार ने उपवास तुड़वाया। मौके पर अध्यक्ष सरवन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा लगातार ओबीसी समुदाय की समस्याओं पर आंदोलनरत है। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा की मांग उचित है इसे पूरी की जानी चाहिए।
राज्य में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता, अधिकारी व ओबीसी समुदाय जो जहां है वहीं से एक दिवसीय उपवास और सरकार से की तीन मांग किया है। जिनमें ओबीसी समुदाय को जनसंख्या अनुपात में 50 प्रतिशत आरक्षण देने, देश में जातीय जनगणना कराने व देश में हो रहे अंधाधुंध निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की गई है।
एक दिवसीय उपवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विधानसभा सत्र के पूर्व राज्य में ओबीसी समुदाय के हक अधिकार की चर्चा विधानसभा सत्र में हो और उसका समाधान भी इसी को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता खेत, खलिहान, मकान, दुकान, खेल मैदान, कार्यालय आदि जो जहां है वहीं पर एक दिवसीय उपवास किया।