पीरटांड़ में माओवादियों ने एक बार फिर पोस्टरबाजी कर दर्ज कराई अपनी उपस्थिति
- 2 दिसंबर से 8 दिसंबर मनाई जायेगी संगठन की 20वी वर्षगांठ
- माओवादी नेता चारू मजूमदार व कन्हाई चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील
गिरिडीह। गिरिडीह के नक्सल प्रभावित पीरटांड़ इलाके में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर और बैनर लगाकर अपने मौजूदगी का अहसास कराया है। माओवादी ने पोस्टरबाजी करने की हिमाकत उस वक्त की है जब दो दिन पूर्व आईजी अभियान समेत कई अधिकारी उक्त इलाके में हुआ है। यही नही माओवादी संगठन का गोररीला आर्मी सप्ताह भी चल रहा है। इसे लेकर भी पुलिस नजर रखे हुए है। जानकारी के अनुसार पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन थाना क्षेत्र के सिंहपुर और जयनगर में नक्सलियों द्वारा रविवार देर रात पोस्टर बाजी की गई है। जिससे लोगों में दहशत बना हुआ है।
पुलिस ने पोस्टर और बैनर किये जब्त
इधर माओवादियों द्वारा बैनर लगाने की जानकारी मिलने के बाद मधुबन पुलिस भी सिंहपुर और जयनगर पहुंची और बैनर के साथ पोस्टर जब्त किया। हालांकि ये स्पष्ट नही हुआ है कि इन इलाकों में माओवादियों ने ही पोस्टर और बैनर लगाए है या माओवादी के नाम पर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया। वैसे माओवादी द्वारा इन इलाकों में पर्चे भी छोड़े गए है। जिसमें संगठन के 20वी वर्षगांठ 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पूरे माओवादी नेता काॅमरेड चारू मजूमदार व काॅमरेड कन्हाई चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की गई है।
माओवादी संगठन ने पीएलजीए की 20वी वर्षगाठ 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मनाने का आह्वान भी किया है। इधर इलाके में बैनर और पोस्टरबाजी के बाद इलाके के पारसनाथ में माओवादी संगठन के कई नेताओ के साथ कुंख्यात माओवादियों की मौजदूगी की बात कही जा रही है।