LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गुरुद्वारे में नानक देव जी के अरदास में श्रद्धालुओं के साथ सदर विधायक सोनू भी हुए शामिल

लाईट और फूलों से किया गया गुरुद्वारे का आर्कषक सजावट, शब्द-र्कीतन के साथ हुआ अखंड पाठ का समापन

गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाशोत्सव पर्व पर सिख समुदाय में रहा उत्साह का माहौल

गिरिडीहः
कार्तिक पूर्णमासी के मौके पर सोमवार को गिरिडीह के प्रधान गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाशोत्सव गुरु पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। धनबाद से आएं रागी जत्था ने जहां शब्द-र्कीतन पेश की। वहीं गुरु पर्व में शामिल होने स्थानीय सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ झामुमो नेता पंकज ता भी पहुंचे। इस दौरान गुरु सिंह सभा के पदाधिकारी अमरजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, तरणजीत सिंह सलूजा, ऋषि सिंह दुआ, चरणजीत सिंह सलूजा, देवेन्द्र सिंह, गुरु कृपा सेवा सोसाईटी के कुशल सलूजा ने संयुक्त रुप से सदर विधायक सोनू और झामुमो नेता पंकज ता को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया। सदर विधायक ने दरबार साहिब में मत्था भी टेका।

सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व में जहां काफी संख्या में सिख समुदाय के श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं श्रद्धालुओं के साथ विधायक सोनू भी शब्द-र्कीतन में हिस्सा लिए। सुबह से ही शहर के स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा में सिख समुदाय के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई थी। लेकिन दोपहर में समुदाय के काफी श्रद्धालु गुरुद्वारे में जुटे, और गुरु पर्व के विधी-विधान में शामिल हुए। महिलाओं से लेकर युवक-युवतियां और सिख समाज के गणमान्य लोग गुरु पर्व को लेकर उत्साहित रहे। पिछले 15 दिनों से चल रहे अखंड पाठ का समापन भी सोमवार को शब्द-र्कीतन के साथ किया गया।

गुरु पर्व को लेकर ही प्रधान गुरुद्वारे की सजावट भी लाईट और फूलों से काफी आर्कषक तरीके से किया गया था। खास तौर पर दरबार साहिब का सजावट श्रद्धालुओं के आर्कषण का केन्द्र था। शब्द-र्कीतन और अखंड पाठ के समापन के बाद गुरुद्वारे में भव्य लंगर का आयोजन किया गया। लंगर में भी विधायक समेत दुसरे समुदाय के श्रद्धालु शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons