गिरिडीह के बरगंडा के सांई मंदिर के स्थापना दिवस पर हुआ कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
गिरिडीहः
गिरिडीह के बरगंडा स्थित पुराने सांई मंदिर के 26वें स्थापना दिवस की शुरुआत पालकी यात्रा से किया गया था। तो वहीं दुसरे दिन सोमवार को सांई मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन किए गए। स्थापना दिवस मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सूजीत निफूलम के नेत्तृव में मनाया जा रहा है। सोमवार को ही मंदिर में सांई सच्चरित्र पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान सांई सच्चरित्र लगातार तीन घंटे तक अनवरत जारी रहा। पाठ के पश्चात ही मंदिर में हवन और पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। हवन और पूजा-अर्चना में ही संदीप सिन्हा सपरिवार शामिल हुए। तो मौके पर कर्नल रंजीत समेत कई भक्तों ने सामूहिक रुप से सांई बाबा का आह्वान किया। और पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया। दोपहर में शुरु हुआ हवन इस दौरान दो घंटे तक जारी रहा।
हवन में शामिल श्रद्धालुओं ने विश्व शांति के साथ सुख-समृद्धि और निरोगीकाया का आशीर्वाद मांगते हुए सांई बाबा का आह्वान किया। वहीं दोपहर बाद मंदिर प्रबंधन समिति की और भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर भक्ति जागरण की शुरुआत हुई। कई स्थानीय भजन गायकों ने एक से बढ़कर भजन पेश किया। इस दौरान स्थापना दिवस कृष्णा सिन्हा, विनय कुमार द्विवेद्धी, विशाल आनंद, अधिवक्ता दीपक समेत प्रबंधन समिति के सदस्यों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।