LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

कई आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूलों के रुप में किया गया विकसीत

  • पोषाहार के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगी शिक्षा
  • स्कूल जाने से पहले बच्चों के सोचने-समझने की शक्ति को किया जा रहा है विकसीत: डीसी

कोडरमा। एक समय में आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के लिए खिचड़ी वितरण केंद्र के रूप में जाना जाता था, लेकिन आज इसके स्वरूप में व्यापक परिवर्तन आ रहा है। जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र अर्थात प्री नर्सरी स्कूल के रूप में तब्दील किया जा रहा है और यहां वह तमाम व्यवस्थाएं की गई ह जो बच्चों के लिए जरूरी है। बच्चों के पढ़ने-लिखने, खेलने कूदने के अलावे उनके मनोरंजन का भी इंतजाम किया गया है। जयनगर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र उत्तरी गडगी यादव टोला, आंगनबाड़ी केंद्र तेतरोन हरिजन टोला और आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र, शिव मंदिर चंदवारा को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के रुप में विकसित किया गया है। जहां बच्चों को पोषण के साथ-साथ शिक्षा भी बराबर मात्रा में दी जाएगी।

मॉडल आंगनबाड़ी में बच्चों को खेलकुद के साथ शैक्षणिक विकास पर जोर दिया जा रहा है। यहां बच्चों के खेलने के लिए बॉल और बैट की व्यवस्था की गई है। साथ ही बच्चों के बैठने वाले कमरे की दिवारों पर एबीसीडी, कखगघ, महीनों के नाम, दिन के नाम, मनाव शरीर के नाम, जंगली जानवर व पालतु जानवरों के नाम तस्वीरों के जरिए दर्शाए गए है। बच्चों को प्रतिदिन खेलकुद के साथ शिक्षा से जोड़ा जा रहा है और नियमित तौर पर अभ्यास कराया जा रहा है। बच्चों के शारीरिक विकास के लिए पौष्टिक युक्त खिचड़ी और नास्ता भी दिया जाता है। इन आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर से लेकर बाहर तक दीवारों पर बच्चों के ज्ञानेंद्रियों के विकास को लेकर तस्वीरें उकेरी गई है। देखते-देखते बोलना और बोलते-बोलते पढ़ना यह चीजें बच्चों को भी भा रही है और अभिभावकों को भी लुभा रही है।

उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल पर आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों के रुप में तब्दील कर इन केंद्रों के जरिए बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार करना है। गेटिंग द किड्स स्कूल रीड के तहत बच्चों को शारीरिक रूप के साथ शैक्षणिक रूप से विकसित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बच्चों को पोषण के साथ बराबर अनुपात में शिक्षित भी बनाया जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी आगंनबाड़ी सेविका, सहायिका को प्रशिक्षण दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons