LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ पथराव

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के मालडा तिवारी टोला में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि मिस्त्री समेत परिवार के तीन सदस्यों को हल्की चोटें आई है। घटना के संबंध में बताया जाता है की पिछले एक माह से घर बनाने को लेकर दो भाईयों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। 10 दिन पूर्व भी विवाद बढ़ने के कारण गावां थाना में लिखित शिकायत की गई थी। वहीं पंचायती के माध्यम से भी मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया थी। बात नही बनने पर गुरुवार को भी हल्की नोक झोंक हुई थी वहीं शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच पथराव व मारपीट हो गया।

दूसरे पक्ष से नहीं हो सका संपर्क

घटना में एक पक्ष के सहदेव तिवारी, पूनम देवी, दुलारी देवी सहित मिस्त्री को भी हल्की चोटें आई है वहीं घर के खपरेली छत को भी नुकसान पहुंचा है। मामले को लेकर जब दूसरे पक्ष से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनके घर में कोई नहीं मिला।

पूर्व के आवेदन और पंचायती की सूचना नहीं

इधर गावां थाना प्रभारी ने बताया कि 10 दिन पहले आवेदन दिए जाने व पंचायती होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पथराव के बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे है जहां उन्हें इंजुरी स्लीप दिया गया है। दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है जिसके जांचोपरांत कार्यवाही किया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons