हाट बाजार में मंदिर निर्माण समिति ने चलाया सफाई अभियान
- समिति ने स्थानीय लोगों से की साफ सफाई पर ध्यान रखने की अपील
गिरिडीह। गावां हाट बाजार में मंगलवार को हनुमान मंदिर निर्माण समिति की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान हाट बाजार के चारों ओर साफ सफाई की गई और इसे आगे भी बरकरार रखने की अपील की गई।
मंदिर निर्माण समिति के सदस्य अमित बरनवाल ने बताया कि हनुमान मंदिर निर्माण समिति के युवाओं द्वारा हाट बाजार में बढ़ते गंदगी को देखते हुए सफाई अभियान चलाया गया है। ताकि बाजार में साफ और स्वच्छता का वास हो। उन्होंने वहां के दुकानदारों से भी हमेशा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है।
मौके पर जीतू सिंह, गणेश कुमार, सोनू कुमार, मोनू साहा, छोटू सिसोदिया, सागर चौधरी, रामदुलार कुमार, विक्रम राम, मुबारक खान समेत कई उपस्थित थे।
Please follow and like us: