GeneralLatestकोडरमाझारखण्ड

टीका महोत्सव के तहत जिले के 19 विद्यालयों में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

  • कुल 1470 बच्चों को दिया गया वैक्सीन

कोडरमा। कोरोनारोधी टीकाकरण को गति देने के लिए आज से जिला प्रशासन द्वारा टीका महोत्सव के तहत जिले के विद्यालयों में शिविर का आयोजन कर 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जाने की कवायद शुरू की गई। बुधवार को इस क्रम में जिले के कुल 19 विद्यालयों में शिविर का आयोजन कर कुल 1470 किशोरों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एवं पीएमयू सदस्यों द्वारा टीकाकरण शिविर लगाएं गए विद्यालयों का निरीक्षण किया गया एवं टीका ले रहे बच्चों से बातचीत की गई। मौके पर सभी टीका लेने आये किशोरों में काफी उत्साह देखने को मिला। मौके पर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन की यह पहल काफी सराहनीय है, इससे बच्चों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे आसानी से विद्यालय आकर वैक्सीन ले सकते हैं।

सीडी बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना सिंह ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से बच्चे जल्दी वैक्सीन ले पाएंगे और जब सभी वैक्सीनेटेड हो जाएंगे तब कक्षाएं भी जल्द शुरू हो पाएंगी।

अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि टीका महोत्सव अंतर्गत जिले के विद्यालयों में लगातार टीकाकरण शिविर का आयोजन कर 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वैसे लोग जिन्होंने अब तक किसी कारणवश कोविड का टीका नहीं लिया है। उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर घर दस्तक अभियान चला कर लोगों के घर घर जाकर योग्य लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा। उपायुक्त ने जिले वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन है। इसलिए छूटे हुए लोग जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं और खुद को एवं अपने परिजनों को इस वायरस से बचाएं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons