LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

चैन पुलिंग करने वाले युवकों को जुर्माना लेकर किया गया रिहा

  • घर नजदिक होने के कारण कुछ लोगों ने किया था चैन पुलिंग

कोडरमा। कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म सं 02 से सुबह 08.05 बजे गाड़ी संख्या 22308 डाउन बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस क्रॉस करने के दौरान अचानक एसीपी में रूक गई। जिसके बाद प्लेटफार्म डयूटी में तैनात स्टाफ के द्वारा जा कर गाड़ी को अटेंड किया गया। मौके से गाड़ी में एसीपी कर उतरते हुए कुल सात व्यक्तियो को पकड़ा गया। जिनसे एसीपी करने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नही दिया। बल्कि अपनी गलती स्वीकार करते हुऐ बताये कि यहां से हमलोगों का घर नजदीक पड़ेगा। इस कारण गाड़ी में चौन पुलिंग किये थे। चैन पुलिंग के कारण गाड़ी कोडरमा स्टेशन पर दस मीनट खड़ी रही।

पकड़े गए सभी व्यक्तियो के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा पर मु.आ.स. 06/2022 से 12/2022 के अंतर्गत धारा 141 आर ए पंचिकृत किया गया। साथ ही पकड़े गए सभी व्यक्तियो को ऑनलाइन विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से न्यायालय रेलवे धनबाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रेल न्यायालय द्वारा सभी को आठ आठ सौ रुपया जुर्माना लगाया गया। जुर्माना देने के बाद सभी को रिहा कर दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons