ममता सरकार हिंदुओं को कर रही रिश्वत देने की कोशिश: कांग्रेस
दुर्गा पूजा समितियों को वित्तीय सहायता देने पर बोले अधीर रंजन चैधरी
कोलकाता। ममता सरकार की ओर की ओर दुर्गा पूजा समितियों को वित्तीय सहायता देने पर बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चैधरी ने तृणमूल सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार दुर्गा पूजा समितियों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा कर हिंदुओं को घूस देने का प्रयास कर रही है। उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस इन घोषणाओं के जरिए खुद को भाजपा की तुलना में हिंदुत्व के बड़े पैराकार की तरह पेश कर रही है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता व बहरामपुर से सांसद चैधरी ने कहा कि भाजपा के साथ हिंदुत्व के लिए होड़ में उतरने की जगह ममता सरकार को रोजगार सृजन और उद्योगों पर ध्यान देना चाहिए।
कांग्रेस सरकार अधीर रंजन चैधरी ने कहा है कल हमने देखा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा समितियों को 50,000 रुपये और अन्य सौगात देने की घोषणा की है। इससे पहले इमामों और मुअज्जिनों को भत्ता देकर राज्य सरकार ने खुद को मुस्लिमों का मसीहा घोषित करने का प्रयास किया था। चैधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब भाजपा से मुकाबले के लिए हिंदुत्व की पैरोकार के तौर पर खुद को पेश करने में व्यस्त हो गई है।