14 अगस्त को बिरनी से राजधनवार तक आयोजित पदयात्रा को लकर माले ने की बैठक
- गिरिडीह से काफी संख्या में शामिल होंगे पार्टी नेता व कार्यकर्ता
गिरिडीह। माले के द्वारा आगामी 14 अगस्त को बिरनी से राजधनवार तक लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ पद यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और माले नेत्री प्रीति भास्कर के नेतृत्व में काफी संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल होंगे। शुक्रवार को शहर के शास्त्री नगर पार्क में माले की एक बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस पद यात्रा में गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से भी काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से माले के उज्जवल साव, निशांत भास्कर, मो0 सरफराज, इकराम अंसारी, नासिर शेख, मो0 हसनैन, पिंटू, सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक के दौरान माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पूर्व 14 अगस्त को लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ यात्रा निकाली जा रही है। जो बिरनी से शुरू होकर राजधनवार में समाप्त होगी। कहा कि पद यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में पार्टी के वरिष्ठ साथि और समर्थक शामिल होंगे।