LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 32 का जायजा लेने पहुंची माले की टीम

  • क्षेत्र में पेयजल संकट से जुझते दिखी जनता
  • माले सभी वार्ड की जनता को कर रही है जागरूक: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। माले नेता राजेश सिन्हा व इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमेटी सदस्य उज्जवल साव की अगुवाई में माले की एक टीम शुक्रवार को वार्ड नंबर 32 का भ्रमण किया। इस दौरान लगभग सभी इलाको में पेयजल समस्या मुंह उठाये खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी सुबह शाम नहीं आता है खास कर गाजी नगर में एक साल से पानी नहीं आया है।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि वार्ड कमिश्नर झामुमो समर्थक है। कई बार जनता इनके दरवाजे पर जाती है लेकिन वार्ड पार्षद कहते है कि उनके बस की चीज नहीं है। वहीं स्थानीय लोगों ने सदर विधायक को भी उक्त मामले से अवगत कराया है, लेकिन कोई फायदा नही हुआ है। श्री सिन्हा ने कहा कि हरेक वार्ड की जनता को सड़क पर आना होगा। 36 वार्ड पार्षद है उनके घर पर भी सांकेतिक रूप से हड़िया देकची लेकर जाना होगा। तभी वार्ड पार्षद साथ देंगे।

इंकलाबी नौजवान सभा के उज्जवल ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में भाकपा माले की टीम जाएगी और 11 वार्ड की वस्तु स्थिति देखकर अपने अपने तरीके से जनता के हित में काम करेगी। टीम में मुख्य रूप से शाहबाज, दानिश, अकरम आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons