स्टैंडर्ड फुटब्रिज के लिए माले ने निकाला चेतावनी मार्च
- स्टैण्डर्ड फुटब्रिज निर्माण नहीं होने पर दी जोरदार आंदोलन की चेतावनी
- रोड क्रासिंग के दौरान होती है सड़क दुर्घटनाएं: गजेन्द्र महतो
गिरिडीह। शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ मंढाला में रोड क्रासिंग के लिए स्टैण्डर्ड फुटब्रिज निर्माण की मांग को लेकर चेतावनी मार्च निकाला और मंढाला चैक में जनसभा आयोजित की। सभा की अध्यक्षता किसान नेता प्रदीप महतो तथा संचालन भैरो महतो ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए बगोदर पूर्वी जिला परिषद गजेन्द्र महतो ने कहा की बगोदर के पोखरिया, तारानारी, मंढाला, खेतको, मड़मो, बेको, गोपालडीह समेत बोकारो जिला और हजारीबाग जिला के दर्जनों गांव के लोगों की आवाजाही जीटी रोड मंढाला चैक से होते आ रही है। जीटी रोड सिक्स लेन के निर्माण होने से जहां वाहनों की चाल दोगुनी हो जाएगी। वहीं रोड क्रासिंग में रोजाना दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहेगी। कहा कि इलाके से सैकड़ो छात्र-छात्राएं स्कूल, कॉलेज और ट्यूशन के लिए इसी मोड़ से होकर बगोदर, डुमरी, इसरी और बेको आना जाना करते है। लिहाजा चेतावनी मार्च और सभा के माध्यम से एनएचआई और डीबीएल कंपनी के अधिकारियों आगाह करते हुए कहा कि जब तक जीटी रोड़ मंढाला में स्टैंडर फुटवेयर के निर्माण का कार्य शुरू नही हो जाता हैं तब तक सिक्स लेन का काम को स्थगित रखा जाये।
किसान महासभा के प्रदेश सचिव पूरन महतो ने संबोधन में कहा कि चेतावनी मार्च के जरिये अगर एनएचआई और डीबीएल के अधिकारी रोड क्रासिंग हेतु फुट ब्रिज निर्माण कार्य नहीं शरू करती हैं तो आंदोलन और तेज किया जायेगा। साथ ही बाध्य होकर जीटी रोड़ भी जाम किया जायेगा। इन्कलाबी नौजवान सभा के जिला कमिटी के सदस्य भोला महतो ने कहा कि आज से ठीक दो माह पूर्व एनएचआई कार्यालय में सैकड़ो ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र सौपा गया था। बावजूद इसके फुट ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है।
चेतावनी मार्च और सभा मंे मुख्य रूप से खेतको के पंचायत समिति कैलास महतो, राजेंद्र महतो, पोखरिया पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य खागिया महतो, नीलेश महतो, नरेश कुमार महतो, कुमोद यादव, रजाक अंसारी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष सामिल थे।