LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सदर प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर माले ने दिया धरना

  • सीओ को सोपा ज्ञापन, कहा बारीश ने दिया किसानों को धोखा, सरकार करें मदद

गिरिडीह। सदर प्रखंड इलाके को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर गुरुवार को गिरिडीह भाकपा माले के जिला कमेटी ने सदर प्रखंड कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान धरने में भाकपा माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, अखिलेश राज, प्रीति भास्कर, नौशाद अहमद चांद, पप्पू खान समेत कई माले नेताओ की भीड़ बिरसा चौक से निकली और भ्रमण करते हुए सीधा प्रखंड कार्यालय पहुंची। जहां माले नेताओ और समर्थको की भीड़ धरना देकर सरकार और जिला प्रशासन से सदर प्रखंड इलाके को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की। धरने के दौरान माले नेताओ ने सीओ को मांग पत्र भी सौंपा।

मौके पर माले नेताओं ने कहा की मानसून ने एक बार फिर किसानों को धोखा दिया है। अब किसानों को सरकार और जिला प्रशासन राहत देते हुए कर्ज माफी करे। खेती के दिनों में उन्हें आम तौर पर जो रोजगार मिलता था वह भी इस बार नहीं मिल रहा है। सरकारी मनरेगा की योजनाएं नहीं चलने से ग्रामीण मजदूर चौतरफा बेरोजगारी के शिकार हैं। इसलिए सरकार तत्काल मनरेगा की योजनाओं को चालू करे और न्यूनतम मजदूरी कम-से-कम 600 रूपये निर्धारित करंे। इस दौरान उन्होंने किसानों सहित गरीबों का बिजली बिल माफ करने तथा तथा ग्रामीण महिलाओं द्वारा लिया गया ग्रुप लोन पूरी तरह से माफ करने की मांग की।

धरना में पप्पू खान, संजय यादव, मनोज कुमार यादव, एकलब्य उजाला, संजय चौधरी, लोगन सोरेन, संजय मुर्मू, शिबलाल टुडू, सोनू रवानी, संतोष राय, मो. नाशीर शेख, मो. इफ्तिखार, सरिता देवी, निशान्त भास्कर, मो. कादिर, मो. शमीम, कार्तिक वर्मा, राबर्ट मुर्मू, राजू सिंह, मनीष वर्मा, रुस्तम अंसारी, रंजीत यादव और अख्तर शेख समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons