LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह में पूरे उत्साह के साथ मनाई गई ईद उल अजहा, मस्जिदों व ईदगाहों में उमड़ी नमाजियों की भीड़

  • शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा को लेकर प्रशासन रही मुस्तैद

गिरिडीह। मुस्लिम समुदाय के मुख्य त्यौहारों में एक ईद उल अजहा बकरीद गुरुवार को पूरे उत्साह के साथ ईद उल अजहा मनाई गई। इस मौके पर शहरी व ग्रामिण क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अता की। इस दौरान जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे। गुरुवार की अहले सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ मस्जिदों व ईदगाहों में जुटने लगी थी। तय वक्त पर नमाजियों ने बकरीद की नमाज अदा की और इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते दिखे। इस दौरान बच्चों से लेकर युवाओं व वृद्ध भी बकरीद की नमाज में शामिल हुए।

इधर बकरीद को देखते हुए सुरक्षा को लेकर ही सदर एसडीएम विषालदीप खलको, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, मुकेश महतो, मनोज महतो समेत जिले भर के थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, कमलेश पासवान, मुकेश सिंह, शशिकांत सिंह, नीतीश कुमार, पप्पू कुमार समेत कई थानेदार मुस्तैद दिखे। खास तौर पर ईदगाहो के बाहर ही अधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ जवान तैनात थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons