डुमरी में पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने खुद को लगाया आग, गंभीर रुप से झुलसा
गिरिडीहः
घरेलू विवाद में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद मंगलवार की शाम पति ने केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन ऐन वक्त पर स्थानीय लोगों ने आग में लिपटे व्यक्ति की आग बुझाने के बाद उसे डुमरी के रेफरल अस्पताल में पहुंचाया। गिरिडीह के डुमरी प्रखंड निमियाघाट थाना क्षेत्र के बालूटुंडा गांव में हुए घटना को लेकर बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर गांव के 30 मोहन तूरी का पत्नी के साथ विवाद हुआ। इस विवाद से गुस्साएं जख्मी मोहन तूरी ने घर पर रखे केरोसिन तेल को खुद में उड़लने के बाद आग लगा लिया। इस दौरान जब मोहन तूरी जलने लगा। तो स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, और किसी प्रकार उसके शरीर में लगी आग को बुझाया। और आनन-फानन में उसे डुमरी के रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि इस घटना के बाद मोहन तूरी गंभीर रुप से झुलस भी गया। वैसे यह स्पस्ट नहीं हो पाया कि झुलसे मोहन तूरी का पत्नी से किस बात को लेकर विवाद हुआ था।