गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया विकलांगता शिविर का आयोजन
250 लोगों की हुई जांच, मिलेगा विकलांगता सर्टिफिकेट
गिरिडीह। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गिरिडीह सदर अस्पताल की ओर से विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 250 व्यक्तियों का जांच किया गया इस शिविर में गिरिडीह सदर अस्पताल के नेत्र सर्जन डॉ दीपक कुमार, सर्जन डॉ राजीव कुमार व गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ.अरविंद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सर्जन डॉ राजीव कुमार ने कहा कि पूरे प्रखंड से करीब ढाई सौ लोगों का अच्छी तरह विकलांगता का जांच किया गया है और सभी को बीस से पच्चीस दिनों में विकलांगता सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। कहा कि जिन लोगों ने अपना जांच नहीं करवाए है वे सदर अस्पताल में आकर अपना जांच करवा सकते हैं। सदर अस्पताल में हर महीने के 8 तारीख और 25 तारीख को शिविर का आयोजन किया जाता है।
Please follow and like us: