माले की गिरिडीह विधानसभा स्तरीय जीबी की हुई बैठक
- शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर व्यक्त की चिंता, संगठन विस्तार पर दिया जोर
गिरिडीह। माले की गिरिडीह विधानसभा स्तरीय जीबी की बैठक सोमवार को हरीचक में हुई। बैठक की अध्यक्षता माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने की। वहीं संचालन जिला कमिटी की प्रीति भाष्कर ने की। बैठक के दौरान श्रीरामपुर के सनातन साहू और सोनू रवानी ने विस्तार से माले के कार्य व उद्देश्यों से अवगत कराया। बैठक में 15 फरवरी से 20 फरवरी तक पटना में आयोजित महाअधिवेशन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह में बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए गिरिडीह जिला प्रशासन को खरी खोटी सुनाई। कहा कि जल्द ही बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर विराम नही लगा तो भाकपा माले पूरे विधानसभा में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
बैठक में इंकलाबी नौजवान सभा के जिला कमिटी सदस्य उज्जवल साव, गादी श्रीरामपुर सचिव सनातन साव, नासिर शेख, संजय यादव, सोनू रावानी, सरफराज अंसारी, नौशाद शेख, शमीम मिर्जा, गुड़िया देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।