LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्यहेल्थ

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किये गये स्व. डॉ दीपक बगेड़िया, दी श्रद्धांजली

  • नवजीवन नर्सिंग होम ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
  • परिवार के सदस्यों के अलावे कई लोगों ने किया रक्तदान
  • डॉ. बगेड़िया जनसेवा पर करते थे विश्वास: स्वाति बगेड़िया

गिरिडीह। गिरिडीह के प्रख्यात चिकित्सक स्व. डॉ. दीपक बगेड़िया के प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को नवजीवन नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बगेड़िया परिवार के सदस्यों के अलावे शहर के जाने माने लोगों व नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने शामिल होकर पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर की शुरुआत स्व. डॉ बगेड़िया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली देकर की गई। इस मौके पर स्व. डॉ बगेड़िया की धर्मपत्नि मधु बगेड़िया सहित परिवार के सभी सदस्यों व परिजनांे के अलावे डॉ मीता साव, डॉ. कमलेश्वर प्रसाद, सुभाष पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सिंह, लोजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार राज, रेडक्रॉस के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा सहित कई लोगों ने डॉ बगेड़िया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।

इस दौरान पुत्र अभिषेक बगेड़िया व आयुष बगेड़िया, बहु स्वाति बगेड़िया व निहारिका बगेड़िया, भाई चांद बगेड़िया, राजेन्द्र बगेड़िया, प्रभात बगेड़िया, संजय बगेड़िया, अंकित बगेड़िया, रो. प्रमोद कुमार अग्रवाल, दिनेश खेतान, डॉ. निशाकर, संजय भुदोलिया, संजय जैन, सहित कई लोगों ने रक्त संग्रह किया। मौके पर रेडक्रॉस सोसाईटी गिरिडीह की ओर से नवजीवन नर्सिंग होम की संचालिका स्वाति बगेड़िया को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर नवजीवन नर्सिंग होम की सीईओ स्वाति बगेड़िया ने कहा कि डॉ. बगेड़िया एक सामाजिक व्यक्ति थे। वे हमेशा जनसेवा पर विश्वास करते थे। इसलिए उनके बताये मार्ग पर चलते हुए आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के अलावे नर्सिंग होम के सदस्यों व परिचित लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लेते हुए रक्तदान कर रहे है।

मौके पर रेडक्रॉस गिरिडीह के सचिव राकेश मोदी, डॉ तारकनाथ देव व कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान ने कहा कि स्व. डॉ बगेड़िया हमेशा समाज के प्रति सर्मपित रहने वाले व्यक्ति थे। हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। कोरोना काल में भी उन्होंने लोगों की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी। कहा कि उनके प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर नवजीवन नर्सिंग होम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना काफी सराहनीय है।

शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस के वाईस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, बिवेश जालान, रिंकेश कुमार, निकिता गुप्ता, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सोहेल, टेक्नीशियन सोहेल, संत कुमार, के अलावे नवजीवन नर्सिंग होम के उज्जवल सिद्धार्थ, राजेश राणा, मो. दिलशाद सहित का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons