LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ऑफिसर्स टीचर्स एंप्लाइज फेडरेशन के सम्मेलन में गिरिडीह तीन शिक्षकों को दी गई राज्य कमिटी में जिम्मेदारी

  • एनएमओपीएस के पदाधिकारियों ने तीनों पदाधिकारियों को दी बधाई

गिरिडीह। एक फरवरी को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंप्लाइज फेडरेशन प्रथम प्रांतीय सम्मेलन में गिरिडीह से शामिल हुई शमा परवीन को प्रांतीय महिला सचिव, राजेन्द्र प्रसाद को प्रांतीय उपाध्यक्ष व मोहम्मद इंम्तियाज को जोनल संगठन सचिव का दायित्व दिया गया है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए थे।

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंप्लाइज फेडरेशन द्वारा गिरिडीह के शिक्षकों को राज्य कमेटी में दिए गए जिम्मेदारी का एनएमओपीएस के जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के अलावे मिथुन राज, राजेश कुमार सिंह, घनश्याम गोस्वामी, विनोद यादव, प्रियंका माथुर, रूपा कुमारी, गुलाल पंडित, संजीव कुमार, मनोज रजक, प्रशांत कुमार, मोहम्मद अख्तर अंसारी सहित एनएमओपीएस के सभी लोगों ने स्वागत करते हुए सबों को बधाई दी है।

साथ ही उन्होंने उम्मीद जताया है कि तीनों पदाधिकारी प्रांतीय स्तर पर टेस्को को मजबूती प्रदान करते हुए ऑफिसर शिक्षक कर्मचारी हित में ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और गिरिडीह के संगठन को भी अपना सकारात्मक सहयोग देते रहेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons