LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले व इनौस कार्यकर्ताओं ने मनाया शहादत दिवस

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्तिथ हाट बाजार मैदान में मंगलवार को इनौस व माले कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से शहादत दिवस मनाया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की फोटो पर माल्यार्पण किया साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर उपस्थित माले नेता सकलदेव यादव व अशोक मिस्त्री ने कहा कि आज के ही दिन सन 1931 को अंग्रेज शाशनकाल में उन्हें फांसी दी गई थी और आज उनके कुर्बानियों के कारण पूरा देश उनके प्रति नतमस्तक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज क्रांतिकारियों के कारण ही देश को आजादी मिला है और उनके रास्तों पर चल कर देश को हमेशा आजाद रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रन लेते हुए कहा कि इन्नॉस व माले कार्यकर्ता हमेशा उनके नक्शे कदम पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाएंगे और अगर किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो उसे दूर करने के लिए वे प्रणबद्ध रहेंगे।
मौके पर खरसान मुखिया मो मकसूद आलम, पवन चैधरी, अखिलेश यादव, आनंदी यादव, आशोक यादव, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons