गायत्री परिवार की महिला मंडल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
- रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है: डॉ नीरा
कोडरमा। गायत्री शक्तिपीठ महिला मंडल व हरिहर आश्रम योगा क्लास के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पूर्णिमा विद्या मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव व पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तहत मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गायत्री शक्तिपीठ महिला मंडल की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर के लिए वे दिल से धन्यवाद देती है। कहा कि उन्हें खुशी है कि बहनों ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आई है। अब किसी भी गरीब मां-बाप को रक्त की कमी के कारण बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा रक्तदान जीवनदान है। लोगों के द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है, और इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत से जूझता है उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि इस रक्तदान जैसे नेक व पुनीत कार्य के लिए गायत्री शक्तिपीठ महिला मंडल सराहनीय योग्य है। उन्होंने कहा रक्तदान करने वाला का कोई जात पात व धर्म नहीं होता। रक्तदान करने वाले ईश्वर से कम नहीं होता क्योंकि इससे हमेशा दूसरों की जान बचाया जा सकता है। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी नारायण सिंह ने कहा की अपने छात्र छात्राओं द्वारा जब इस तरह के नेक कार्य को देखने को मिलता है तो आंतरिक खुशी होती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा रक्तदान के लिए आगे आना ही नारी शक्ति का जीता जागता प्रमाण है। रक्तदान महादान के साथ जीवनदान भी है।
शिविर को योगी सुषमा सुमन, प्रदीप सुमन ने भी संबोधित किया। शिविर का संचालन परियोजना निदेशक सुनीता भगत व गोपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर शीला जयसवाल, मंगला जयसवाल, रेखा वर्णवाल, द्रौपदी शर्मा, सावित्री बरनवाल, नीलू देवी, पूनम देवी, ज्योति वर्णवाल, बबीता देवी, सीमा वर्णवाल, नीलम शाहाबादी, सुमन पांडेय, अंजली गुप्ता, सुनीता बरनवाल, शीला बरनवाल, मिथिलेश राम गुप्ता, अरविंद एकघड़ा, विजय सिंह, श्रीकांत गुप्ता, संतोष भदानी, चंदन मोदी, अर्जुन राणा, भीष्म गुप्ता, संतोष वर्णवाल, राजेंद्र मिष्टकार सहित काफी संख्या में महिला मंडल की महिला व गणमान्य लोग मौजूद थे।