LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

भाजपा ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत लगाया कोविड-19 टीकाकरण शिविर

  • भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से कुल 81 लोगों को दिये गये बूस्टर डोज

कोडरमा। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बुधवार को कोडरमा जिले के कुल 22 केंद्रों में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कोविड-19 टीकाकरण (बूस्टर डोज) शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू एवं सह प्रभारी कविता कुमारी मौजूद थे। इस दौरान झुमरी तिलैया नगर मंडल अध्यक्ष राजेश सिन्हा की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के नगर संयोजक राजेश वर्मा एवं पीयूष सहल के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा मनाया गया। ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन सेवा के अलग-अलग कार्य किए जाने हैं। उसी कड़ी में कोविड-19 टिकाकरण केंद्र ब्लॉक परिसर झुमरी तिलैया में भाजपा झुमरी तिलैया नगर मंडल द्वारा शहर वासियों को बूस्टर डोज के लिए जागरूक करते हुए लोगों का टीकाकरण कराया गया।

साथ ही टीकाकरण के लिए आए लोगों को टीकाकरण के उपरांत उन्हें फ्रूट जूस दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के जिला प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, सह प्रभारी कविता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा, नवीन चौधरी, इंद्रदेव वर्णवाल, बलराम यादव, आकाश वर्मा, गंदोरी रजक, नीरज कर्ण, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीता लोहानी, कविता कुमारी, बेबी देवी, चंद्रशेखर जोशी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित जसवाल, भोला चौधरी, अंकित गुप्ता, मदन मोदी, निरंजन कसेरा, सोनू चंद्रवंशी, नीतीश तिवारी, अजीत सिन्हा, राजेश लोहानी, संजय यादव आदि उपस्थित हुए। वहीं सदर अस्पताल कोडरमा में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल के नेतृत्व में बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रवीण पांडेय, सचिंद्र शर्मा, बिट्टू सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons