हनुमानगढ़ स्थित महावीर मंदिर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू
- महावीर मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा, 251 से महिलाए व युवतियां हुई शामिल
गिरिडीह। शहर के बाभनटोली हनुमानगढ़ स्थित महावीर मंदिर परिसर से सोमवार को शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महावीर मंदिर परिसर में नवनिर्मित राम जानकी और लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली इस कलश यात्रा में 251 महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश लिए शामिल हुई। हनुमानगढ़ के महावीर मंदिर से निकल कर कलश यात्रा इस दौरान शहर का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा शहर के प्रमुख नदी अरगाघाट पहुंची। जहां पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण कर कलश में जल भरा गया। उसके बाद दुबारा हनुमानगढ़ के महावीर मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई।

हनुमानगढ़ी से निकले भव्य कलश यात्रा में भाजपा नेता बाबुल गुप्ता, विश्वनाथ स्वर्णकार, आनंद सिंह, संजय मोदी, निरंजन गुप्ता, विजय शाहा, ललन खटीक, सुभम सिंह, बिकास गुप्ता, योगेश यादव, आदर्श केशरी, श्रीकांत वर्मा समेट काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा में शामिल भक्तो की भीड़ मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम और माता सीता का जयकारा लगाते चल रहे थे।
दोपहर बाद नवनिर्मित मंदिर मंडप प्रवेश के साथ पुजारियों के मंत्रोचार के बीच पंचाग पूजन और देर शाम से श्रीराम कथा का श्रवण चित्रकूट से आए संत लखन दास और धनबाद से आए कथावाचक कौशल किशोर शरण जी द्वारा किया गया।