LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

तिसरी बीडिओ ने पंचायत कर्मियों के साथ किया बैठक, योजनाओं का किया समीक्षा

गिरिडीहः
तिसरी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष प्रजापति ने पंचायत कर्मियों के साथ बैठक किया। इस दौरान बैठक में बीडिओ ने कर्मियों के साथ सबसे पहले मनरेगा योजना की समीक्षा की। कर्मियों को साफ शब्दों में कहा कि फंड की कोई कमी नहीं है। प्रखंड के जिन पंचायतों से योजना की मांग उठती है। उन पंचायतों मंे वक्त पर योजनाओं की शुरुआत करें। हालांकि बीडिओ ने पंचायत कर्मियों से यह भी कहा कि मनरेगा के योजनाओं में मजदूरों से काम लिया जाएं। इस पर खास ध्यान रखना है।

बीडिओ ने पंचायत कर्मियों को इस दौरान पीएम आवास योजना और केन्द्र सरकार से जुड़ी हर योजनाआंे पर नजर रखने का निर्देश दिया। कहा कि जिन पंचायतांे में जाॅब कार्ड अब तक नहीं बना है। उन पर खास तौर पर फोकस करें। इस बीच बैठक मंे अचंलाधिकारी असीम बाड़ा, सहायक अभियंता राजीव कुमार, जेई दीपक कुमार, बीपीओ राजकुमार मंराडी, संजय साहु, पंचायत सेवक आनंद मोहन, दुलार मंराडी समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons