LatestNewsTOP STORIESगिरिडीहझारखण्ड

वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद डुमरी बीडीओ हुए कोरोना संक्रमित

गिरिडीह शहर में सामने आए कोरोना के 16 नए मामले

गिरिडीह। राज्य के कोरोना प्रभावित जिलों में अब गिरिडीह का नाम भी शामिल हो गया है। कोई ऐसा दिन नही जब जिले में कोरोना के नए मामले सामने नहीं आ रहे। गुरुवार को भी कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। इनमें डुमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी शामिल हैं। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कोरोना वैक्सिन के दोनों डोज लेने के बाद भी उनका सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। बुधवार की देर शाम उनका सैम्पल पॉजिटिव आया। इस बात की पुष्टि खुद प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ इलाके के प्रखंड चिकित्सा डॉक्टर राजेश महतो ने भी किया है। जानकारी के अनुसार डुमरी बीडीओ 25 दिन पहले ही वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके थे। वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद किसी लाभरथी के संक्रमित होने का यह पहला मामला गिरिडीह जिले में है। रिपोर्ट आने के बाद बीडीओ ने खुद को होम आईसोलेशन कर लिया है। बीडीओ के संक्रमित होने के बाद प्रखंड कर्मियों में भी भय देखा जा रहा है। इधर जानकारी के अनुशार डुमरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी खुद को सस्पेक्टेड होने का अंदेशा जता कर होम आईसोलेशन में जाने की बात कही है।

पूरा परिवार पाया गया कोरोना संक्रमित

गुरुवार को ही जिले में आए दर्जन भर संक्रमितों में 11 संक्रमित शहरी क्षेत्र के मकतपुर के बताए जा रहे है। जिनमें दो संक्रमित भाई के पूरे परिवार के सदस्य का ही रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जानकारी के अनुशार संक्रमित दोनों भाईयों में एक भाई नगर निगम का कर्मचारी बताया जा रहा है। लिहाजा, निगम के कर्मियों में भी दहशत का माहौल है। इधर स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट रोड में तीन तो भंड़ारीडीह में एक नए संक्रमित का पहचान की गई है। जानकारी के अनुसार कोर्ट रोड के तीनों संक्रमित एक ही परिवार के बताए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो तीनों अपना इलाज कराने कोलकाता गए हुए है। गुरुवार को नए केस आने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या अब 23 हो गई है। गौरतलब है कि बीते वर्ष अक्टूबर माह के बाद जिले में एक साथ इतने केस सामने आए है। इसके बाद भी जिले में लापरवाही की हालत देखी जा सकती है। सबसे अधिक लापरवाही सरकारी विभाग में देखी जा रही है। किसी कर्मी के चेहरे पर मास्क नजर नही आ रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons