LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

लोकाय पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर जप्त की अंग्रेजी व महुआ शराब

दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गिरिडीह। लोकाय थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर थानसिंगडीह ओपी थाना के अंतर्गत धीरपुर गांव से तीन पेटी अंग्रेजी शराब व दो प्लास्टिक जार देशी महुआ शराब जप्त की गई। इस दौरान दो शराब माफिया तेतर कमार व सुरेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है। लोकाय पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व उजवे जंगल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व तीन बाइक जप्त की थी।
बताया जाता है कि पुलिस टीम में एसआइ ब्रिज कुमार सहित कई पुलिस जवान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में बुधवार सुबह धिरूपुर गांव में छापेमारी कर तेतर कुमार व सुरेश कुमार के घर से अंग्रेजी व देशी शराब जप्त किया। लोकाय थाना में कांड संख्या 19/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

ग्रामीणों के सहयोग से होती है शराब की तस्करी

विदित हो कि धीरपुर झारखंड बिहार के सीमा पर स्थित है। जहां से बिहार शराब सप्लाई की जाती है। बिहार शराब सप्लाई करने में कई शराब माफिया रैकेट सक्रिय है जो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर थानसिंगडीह मुख्य सड़क होकर चन्दनबर बिहार सीमा पार करती है। दूसरा रास्ता उजवे गांव होकर पहाड़ी पार कर लखारी बिहार को जाती है। बिहार भेजने के पूर्व बिहार झारखंड के सीमा स्थित कारीपहरी, नोनफोरवा, उजवे, कुंडी आदि कई गांव में शराब माफिया डंप कर रखा जाता है। शराब तस्करी में पैसा की लालच देकर स्थानीय ग्रामिणो से सहयोग ली जाती है। दस दिन पूर्व उजवे गांव में दो लोगांे के घरों से पचास पेटी शराब को जप्त कर बिहार पुलिस ले गई थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons