नकली शराब बनाने वाले 1900 लीटर कच्चे स्प्रिट से लोड पिकअप वैन को बिरनी पुलिस ने किया जब्त
वैन के साथ दो गिरफ्तार, धनबाद से सरिया के रास्ते जमुई पहुंचाया जा रहा था
गिरिडीहः
नकली शराब बनाने वाली कच्चे स्प्रिट से भरे पिकअप वैन को गिरिडीह के बिरनी थाना पुलिस ने शुक्रवार को जब्त किया। वहीं वैन से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पिकअप वैन के भीतर 48 बड़े जार में करीब 1900 लीटर कच्चा स्प्रिट भरा हुआ था। इलाके के एसडीपीओ विनोद महतो को मिले गुप्त सूचना के आधार पर बिरनी पुलिस ने स्प्रिट से भरे वैन को बगोदर-धनवार रोड में वाहन जांच अभियान के दौरान जब्त किया। वहीं बिरनी थाना में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ ने बताया कि पिकअप वैन को बिहार पहुंचाया जा रहा था। जबकि इस पिकअप वैन को गिरफ्तार दोनों आरोपी धनबाद से गिरिडीह के सरिया के रास्ते लेकर बिहार के जुमई जा रहे थे। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष कबूला कि कच्चे स्प्रिट से बिहार के जमुई जिले में नकली शराब बनाना था। नकली शराब बनाने के लिए ही इतने बड़े पैमाने पर धनबाद से स्प्रिट को पहुंचाना था। हालांकि धनबाद से इतने बड़े पैमाने पर जमुई में किसे स्प्रिट की आपूर्ति किया जाना था। यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है। बिरनी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ ने यह भी बताया कि पिकअप वैन से कुछ और समान बरामद किया गया है। जिन समानों को बरामद किया गया। उसका इस्तेमाल भी संभवत नकली शराब बनाने के लिए ही किया जाता है।