Latestगिरिडीहझारखण्ड

अवैध बालू से लोड दो ट्रेक्टर को नगर थाना पुलिस ने किया जब्त, एक फरार

बगैर सीओ के आदेश के जिला मुख्यालय के नदियों से उठ रहे बालू

गिरिडीह। नदी से बालू उठाव पर लगे रोक के बाद भी बालू के अवैध कारोबारी सक्रिय है। बुधवार को इसकी बानगी भी देखने को मिली। जब शहर के बरमसिया के कर्बला रोड स्थित दीनदयाल घाट से बालू लोडेड दो ट्रेक्टर को गिरिडीह के पुलिस जवानों ने जब्त किया। हालांकि एक चालक पुलिस को चकमा देकर बालू लदे एक ट्रेक्टर को लेकर वहां से फरार होने में सफल रहा। लेकिन दीनदयाल घाट से बालू लेकर निकल रहे दुसरे ट्रेक्टर को पुलिस ने चालक के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बीच अवैध कारोबारी भी वहां पहुंच कर पैरवी कर चालक और ट्रेक्टर को मुक्त कराने के प्रयास में जुट गए। लेकिन नगर थाना पुलिस के जवानों ने जब्त ट्रेक्टर और चालक को नगर थाना भेज दिया। जहां केस दर्ज करने की प्रकिया की जा रही थी।

प्राईवेट निर्माणकर्ताओं को बेचा जा रहा है ढाई से तीन हजार में बालू

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने फिलहाल नदी से बालू के उठाव पर रोक लगा रखा है। सरकार की और से सरकारी निर्माण के लिए बालू के इस्तेमाल का आदेश है। लेकिन बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारी जिला मुख्यालय के कुछ नदी घाट से हर रोज बालू का अवैध उठाव कर रहे। पुलिस और खनन विभाग के हत्थे चढ़ने के बाद यही तस्कर सरकारी निर्माण के लिए बालू ले जाने का हवाला देकर बचने के प्रयास में रहते है और सरकारी निर्माण के बजाय यही बालू प्राईवेट निर्माण कर रहे लोगों को एक ट्रेक्टर बालू दो से ढाई हजार में बेचा जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons