LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

लायंस क्लब ने नेत्रहीन व मूकबधिर विद्यालय के बच्चों को कराया नारायण सेंटर प्वांइट मॉल का भ्रमण, खिलाए लजीज व्यंजन

  • क्लब के द्वारा छोटी सी मुस्कान के प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को लाया गया था मॉल, बच्चों ने भी जमकर की मस्ती

गिरिडीह। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन ने मंगलवार को नेत्रहीन विद्यालय एवं मूक वघीर विद्यालय रहने वाले बच्चों के चेहरे पर छोटी सी मुस्कान बिखेरने की एक पहल की है। “छोटी सी मुस्कान” प्रोजेक्ट के तहत लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह के पदाधिकारी व सदस्यों ने अजीडीह स्थित नेत्रहीन विद्यालय एवं मूक वघीर विद्यालय में रहने वाले 60 छात्र छात्राओं को नारायणी सेंटर प्वाइंट मॉल लाकर भ्रमण कराया। इस दौरान सभी बच्चों को सेवंथ हेवन में पिज्जा, पैटिज व केक सहित विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन भी खिलाया गया। मौके पर बच्चों ने जमकर मस्ती भी की। इस क्रम में नेत्रहीन विद्यालय व मूक बधिर विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद थे।

मौके पर कल्ब के अध्यक्ष लायन ध्रूव संथालिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के द्वारा छोटी सी मुस्कान के तहत प्रतिमाह वैसे बच्चे जो आज की दुनिया का आनन्द लेने से वंचित हैं उन्हे मॉल का भ्रमण कराने के साथ ही लजीज व्यंजन खिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की कोशीश की जा रही है। इसी क्रम में आज नेत्रहीन विद्यालय एवं मूक वघीर विद्यालय रहने वाले बच्चों को मॉल में लाकर उन्हें भ्रमण कराने के साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाए गए।

मौके पर प्रोजेक्ट के संयोजक लायन अमित जालान, लायन संजय डंगाइच, लायन अशोक बगडिया, लायन संजय भुदोलिया, लायन अशोक जैन, लायन संजय जैन, लायन साहिल कुमार, लायन अनिल अग्रवाल सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons