LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गौशाला मेला में लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

  • पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन, शिविर में बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, कैल्शियम एवं कोलेस्ट्रोल की होगी निःशुल्क जांच

गिरिडीह। पचंबा स्थित गोपाल गौशाला में आयोजित गौशाला मेला के प्रांगण में लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन द्वारा आठ दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने विधिवत् रूप से किया। शिविर के पहले दिन लगभग 100 से अधिक लोगों की जांच की गई। इन सभी लोगों का रिपोर्ट 2 से 3 दिन के अंदर उनके मोबाइल पर प्रेषित किया जाएगा या वह खुद से शिविर में आकर कलेक्ट कर लेंगे।

क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर का आयोजन आठ नवंबर तक प्रतिदिन शाम को 6 बजे से आठ बजे तक लिया जायेगा। शिविर में लोगों का वजन, बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन कैल्शियम एवं कोलेस्ट्रोल के जांच की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। इस शिविर का आयोजन डॉ लाल पैथ लैब के सहयोग से किया जा रहा है।

शिविर के आयोजन में सचिव लायन संजय डंगायच, कोषाध्यक्ष लायन अमित जालान, लायन प्रवीण बगड़िया, लायन राजेश छपरिया, लायन ध्रूव संथालिया, लायन निर्मल सलामपुरिया, लायन अनिल अग्रवाल सहित अन्य सदस्य अहम भूमिका निभा रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons