LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

मैट्रिक में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

  • अपने काम व सोच के प्रति हमेशा रहे ईमानदार: डीसी
  • उपायुक्त ने बच्चों के अभिभावकों से की अपील बच्चों के करियर में सहयोग की अपील

कोडरमा। जिला प्रशासन के द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से उपायुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव व वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं को बुक, डायरी व अन्य सामग्री देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

मौके पर उपायुक्त श्री रंजन ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने मन में हमेशा कुछ अलग कर दिखाने की भावना होनी चाहिए और आप लोगों को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले शिक्षकों व अभिभावकों के योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। उनको अपने जीवन के हर पल में आदर व सत्कार दें। उपायुक्त ने कहा कि अपने काम और सोच के प्रति हमेशा ईमानदार रहें। आप खुद से ईमानदार रहेंगे तो जिन्दगी भी ईमानदारी से पेश आयेगी।


उपायुक्त श्री रंजन ने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चे जिस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उसमें उनका सहयोग करें। उनके उज्जवल भविष्य बनाने में हरसंभव साथ दें ताकि उनका करियर बेहतर हो।

इन छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

एसएस प्लस 2 हाई स्कूल बासोडीह सतगावां से सौरभ कुमार, मोहित कुमार, सन्नी देव चौधरी, खुशी गुप्ता व आकाश कुमार को, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कोडरमा से श्वेता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी व ज्योति कुमारी को, सीएच प्लस 2 हाई स्कूल झुमरी तिलैया से रंजीत कुमार पंडित, प्रिंस कुमार, उदय कुमार, दीपक कुमार यादव, प्रवीण कुमार, राहुल कुमार, आरिफ आलम को, एसवी प्लस 2 हाई स्कूल मरकच्चो से सागर कुमार को, डीवीसी हाई स्कूल तिलैया डैम से रयुफ अंसारी को, प्रोजेक्ट प्लस 2 हाई स्कूल देवीपुर मरकच्चो से आयुश कुमार व रविंद कुमार को तथा प्लस 2 हाई स्कूल कोडरमा से सचिन कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जयसवाल व शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons