सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे जीवन बीमा शाखा
ग्राहक ले सकते हैं ऑनलाइन की सुविधा
कोडरमा। कोराना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैंकों की तरह अब भारतीय जीवन बीमा ने न केवल समय का बदलाव किया है बल्कि एक दिन भी कम कर दिया है। केवल यही नहीं यदि कोई उपभोक्ता कोविड महामारी को लेकर कार्यालय नहीं आना चाहता है तो उनके लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने नोटिस जारी कर कहा है कि 10 मई से उसके सभी कार्यालयों में सप्ताह में पांच दिन काम होगा।
बीमा कंपनी में शनिवार को भी अवकाश का दिन घोषित किया गया है। कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा है कि 15 अप्रैल 2021 की अधिसूचना में सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए प्रत्येक शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ऐसे में सभी पॉलिसी धारकों और अन्य पक्षकारों को यह सूचित किया जाता है कि 10 मई से एलआईसी के सभी कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगे। नोटिस में कहा गया है कि 10 मई 2021 से एलआईसी के कार्यालय में कामकाज का समय सोमवार से शुक्रवार को 10 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा।