एलआईसी अभिकर्ताओं ने गिरिडीह में मनाया विश्राम दिवस, प्रबंधन के रवैये पर जताया आक्रोश
गिरिडीहः
एलआईसी कार्यालय में गुरुवार को बीमा अभिकर्ता फेडरेशन आॅफ इंडिया के आह्वान पर गिरिडीह शाखा के अभिकर्ताओं ने नौवां विश्राम दिवस मनाया। एलआईसी कार्यालय में मनाएं गए विश्राम दिवस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत दुबे, मंडल परिषद् अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह और गिरिडीह दुलारचंद यादव समेत कई शामिल हुए। प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत दुबे ने इस दौरान मौजूद अभिकर्ताओं के बीच कई महत्पूर्ण बातों को रखा। तो एलआईसी प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना काल में मृत अभिकर्ताओं के प्रबंधन की और से कोई पहल नहीं किया गया। जिसे अभिकर्ताओं के आश्रितों को राहत मिल सकें। जबकि एलआईसी प्रबंधन के निर्देश पर अभिकर्ता लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास में जुटे रहे। विश्राम दिवस के मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि जोखिम में डालकर एक-एक अभिकर्ता कार्य करते रहे। इसी जोखिम के बीच कई अभिकर्ताओं की मौत हुई। लेकिन एलआईसी प्रबंधन अब वैसे अभिकर्ताओं के आश्रितों को राहत पहुंचाने की दिशा में कोई सकरात्मक कदम नहीं उठा रहा। जिसे उनके परिजनों का भरण-पोषण हो सकें। विश्राम दिवस को लेकर ही प्रांतीय अध्यक्ष ने 20 सूत्री मुद्दों से अभिकर्ताओं को अवगत भी कराया। इस बीच कार्यक्रम में मंडल परिषद् सचिव रामनारायण गुप्ता, संगठन सचिव विष्णुकांत तिवारी के अलावे शत्रुध्न मिश्रा, मंजूर अंसारी, प्रमोद अग्रवाल, जगदीश कुमार समेत कई मौजूद थे।