LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सरिया नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ लिख पत्र

गिरीडीह। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य परमेश्वर मोदी ने नगर विकास सचिव को सरिया नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितता को लेकर पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होने 4 सूत्री की मांग किया है। उन्होने सरिया नगर पंचायत के सभी वार्डों का परिसिमन चुनाव आयोग के अनुसार में हुए गड़बड़ी को खारिज कर पुनर्गठन करने, सरिया नगर पंचायत में नगर विकास विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा अधिकृत ठेकेदार मापदंड से अधिक होल्डिंग टैक्स लेने व रशीद में जमीन एवं मकान का नाप को अंकित करने, नगर पंचायत में आवंटित 2 करोड़ की निधि खर्च नही होने व सरिया नगर पंचायत में जैविक शौचालय बनाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के अधिकारी मनमाने तरीके से होल्डिंग टैक्स वशूल रहे हैं। इसपर संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारी पहले सरिया की जनता को सुविधा मुहैया करवाए तब होल्डिंग टैक्स काटें। कहा कि उन्होने कहा कि नगर विकास सचिव को दिये आवेदन पर होली के बाद मामले की जानकारी लेकर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई का आस्वासन मिला है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons