सदर विधायक के प्रयास से गिरिडीह के पीरटांड में चैकडेम के तीन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

गिरिडीहः
गिरिडीह के पीरटांड के पालगंज के कुलमती नाला समेत तीन स्थलों में एक साथ एक करोड़ 56 लाख के लागत से बनने वाले तीन चेकडैम योजना का शिलान्यास सोमवार को झामुमो नेताओं ने किया। सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा पीरटांड के पालगंज, खरपोका और कुड़को के गौचैथा नाला में तीन चैकडैम योजनाओं को स्वीकृती दिलाया गया। स्वीकृति मिलने के बाद सोमवार को झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह ने तीनों योजनाओं का शिलान्यास किया। पीरटांड के इन तीनों स्थलों में प्रस्तावित चैकडैम के निर्माण से कई गांव मंे सिंचाई के लिए किसानों को पानी की परेशानी नहीं होगी। इधर शिलान्यास के दौरान जल संसाधान विभाग के कार्यपालक अभियंता चन्द्रशेखर कुमार और झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह के साथ राॅकी सिंह, शोभा यादव, सुमित कुमार, अनिल राम, गोपाल शर्मा, संजय वर्मा, विवके सिन्हा, राकेश टुन्ना, महेन्द्र महतो समेत कई झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons
বাংলা English हिन्दी