लेकाय पंचायत वार्ड सदस्यों ने सीएम के नाम बीडीओ को सोंपा ज्ञापन
- मुखिया व पंचायत सेवक पर लगाया मानमानी करने का आरोप
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के लोकाय पंचायत के 12 वार्ड सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम तिसरी बीडीओ को आवेदन दिया है। वार्ड सदस्य सुनील साव, संजय मोदी, गुल्ली मुर्मू, सुखनी मुर्मू, जयशंकर शर्मा, प्रेमा देवी सहित अन्य वार्ड सदस्यों ने आवेदन के माध्यम से मुखिया व पंचायत सेवक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कारण 15वीं वित्त आयोग का 25 से 30 लाख रुपये विकास योजना पर अब तक में खर्च नहीं करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि पंचायत चुनाव होने के बाद शपथ ग्रहण होने के आठ माह बाद भी अब तक एक भी योजना 15वीं वित्त का धरातल पर नही उतारा जा रहा है। वहीं इस मामले में आवाज उठाने पर मुखिया कुछ भी बताने से इंकार करते हुए चुप रहने की बात कहकर फटकार लगाती है। कुछ माह पहले भी इस मामले को लेकर बीडीओ को आवेदन दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई थी।
मौके पर मुखिया व पंचायत सेवक के लापरवाही के कारण हम सभी वार्ड सदस्यों को काफी परेशानी हो रही है। गांव में जरूरी विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। पंचायत के विकास के लिये पंचायत विकास समिति द्वारा एक बार भी बैठक नही की गई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लोकाय पंचायत में 15 वित्त आयोग की राशि से विकास कार्य मे खर्च शीघ्र हो ताकि गांव के लोगो को लाभ मिल सके।
इधर पंचायत सेवक दुलार मरांडी ने कहा बहुत योजना का दस्तावेज लिया गया है जल्द से जल्द काम लोकाई पंचायत में शुरू किया जाएगा। मेरे उपर वार्ड सदस्य के द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह बेबुनियाद है।