प्रदीप सेल्स में हुआ लॉयड कम्पनी के नए एयर कंडीशनर की हुई लांचिंग
- कम्पनी के प्रतिनिधि ने बताई खूबियां, बिजली की कम होती है खपत
गिरिडीह। गिरिडीह के इलेक्ट्रिक शोरूम प्रदीप सेल्स में गुरुवार को लॉयड कम्पनी के नए एयर कंडीशनर प्रोडक्ट लांचिंग किया गया। इस दौरान शहर के मकतपुर रोड स्थित प्रदीप सेल्स के शोरूम में शानदार तरीके से हुए लांचिंग इवेंट के दौरान न्यू मॉडल एसी का लांचिंग किया गया। मौके पर प्रदीप इलेक्ट्रिक ग्रुप के डायरेक्टर निशांक अग्रवाल के साथ ही लॉयड कम्पनी से आए प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि ने न्यू मॉडल एसी की जानकारी देते हुए बताया की कंपनी ने इस प्रोडक्ट को नए तरीके से बनाया है। न्यू मॉडल वाला एसी देखने में अगर अच्छा है तो इसकी खासियत ये है की एसी के उपयोग में बिजली की कम खपत होती है। वहीं प्रदीप इलेक्ट्रिक ग्रुप के डायरेक्टर निशंाक अग्रवाल ने कहा कि भीषण गर्मी में ये बड़े कमरे को कम समय में वातानुकूलित करने की क्षमता रखता है।
Please follow and like us:




