लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को जिला प्रशासन सक्रिय, रन फॉर वोटर का किया आयोजन
- उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों के साथ दोड़े छात्र, लोगों को मतदान को लेकर किया जागरूक
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गिरिडीह निर्वाचन कार्यालय की ओर से रन फॉर वोट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ कई स्कूलों के छात्र छात्राओं, आईआरबी जवान व स्वयं सेवी संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए और जागो मतदाता, करो मतदान के नारे के साथ रन किया। इस दौरान झंडा मैदान से निकले इस रन फॉर वोटर को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीएसओ गुलाम समदानी, उप निर्वाचन अधिकारी रंथू महतो, डीपीआरओ अंजना भारती समेत कई अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर भ्रमण करते हुए रन फॉर वोटर की रैली वापस झंडा मैदान पहुंच कर समापत हुआ।
मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि मतदान के जरिए ही एक अच्छे सरकार को चुना जा सकता है। भारत एक ऐसा देश है जहां लोगों को अपने पसंद की सरकार और जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। कहा कि चुनाव एक मौका देता है सरकार जनता के परेशानियों को दूर कर सके। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी स्नेहलता, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी समेत कई अधिकारी और कर्मी शामिल हुए।