LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

झरियागादी और महादेव तालाब रोड में हुई अटल क्लिनिक की शुरुआत

  • सीएस ने किया उद्घाटन, मरीजो को मिलेगा चिकित्सीय लाभ

गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र के झरियागादी और महादेव तालाब रोड में बने सामुदायिक भवन सह वार्ड विकास केंद के एक हिस्से में सोमवार को अटल क्लिनिक की शुरूआत की गई। सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी मिश्रा ने दोनों ही स्थानों पर विधिवत् रूप से फीता काटकर अटल क्लिनिक का उद्घाटन किया। अटल क्लीनिक खुलने से सुदूरवर्ती समेत आस-पास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। वहीं मरीजों को मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ मिश्रा ने बताया कि अटल क्लीनिक यहां के लोगों को एक तोहफा एक रूप में मिला है। इस क्लीनिक में ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर समेत अन्य जांच किए जाएंगे। साथ ही मरीजों को दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा और चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाएगा। बताया कि इस क्लीनिक में टीकाकरण का कार्य भी किया जाएगा। बताया गया कि जल्द ही चिकित्सक की नियुक्ति भी कराई जाएगी। ताकि आस-पास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके।

मौके पर डॉ अशोक कुमार, एएनएम अनिता कुमारी, आलोक राय, संजय सिंह, स्थानीय वार्ड पार्षद राजू यादव, रूपेश रंजन सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons