पीएम आवास की लाभुक छोटकी मुर्मू ने एसडीएम के पास बिचौलियों के खिलाफ की शिकायत
- दो बार में 11800 रुपये निकालने और मात्र 6 हजार रुपये देने का लगाया आरोप
- बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
गिरिडीह। लोकाय पंचायत के नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती मानपुर गांव में सरकारी आवास के लाभुक छोटकी मुर्मू के खाता से कथित बिचौलिया द्वारा पैसा निकासी कर पूरे नही देने पर एसडीएम धीरेंद्र सिंह को शिकायत करते हुए बीडीओ को आवेदन दी है।
आवेदन में मानपुर गांव की पीड़िता छोटकी ने कहा है कि लोकाय गांव के कथित विकास द्वारा दो बार में 11800 रुपये मुझे बहला फुसला कर निकाल लिया और मात्र 6 हजार रुपये ही मुझे दिया गया। मैने किसी तरह सरकारी आवास को बना रही थी। उसी का रकम मेरे चंदौरी के इंडियन बैंक में रखा हुआ था। कहा कि उक्त युवक पैसा निकालने के बाद पूरे पैसे नही दे रहा है। पीड़िता छोटकी मुर्मू ने पैसा पूरे दिलाने की अपील की है।
इधर वीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी और जो दोषी होगें उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
Please follow and like us: