LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

मेधावी बच्चियों के बीच साईकिल का हुआ वितरण

  • एसडीएम ने बच्चियों को उनके बेहतर शिक्षा के लिये की हौसला अफजाई

कोडरमा। भौगोलिक रूप से चुनौती पूर्ण क्षेत्र की मेधावी बच्चियों को शिक्षा जारी रखने हेतु प्रोत्साहन के लिए साईकिल वितरण कार्यक्रम बंगारखलार पंचायत में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा 10 बच्चियों के बीच साईकिल का वितरण किया गया। एसडीएम द्वारा रेशमी कुमारी, रूपा कुमारी, ललिता कुमारी, रीता कुमारी, छाया कुमारी, खुशबु कुमारी, प्रियंका कुमारी, काजल कुमारी, मनीषा कुमारी व नीलम कुमारी के बीच साईकिल का वितरण किया गया।


एसडीएम कुमार ने बच्चियों को उनके बेहतर शिक्षा के लिये हौसला अफजाई किये। उन्होंने कहा कि अपने बेहतर भविष्य के लिये कडी मेहनत करें। निरंतर पढाई करें। मौके पर प्रखंड पदाधिकारी उदय कुमार सिन्हा, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के वरिष्ठ निदेशक ओमप्रकाश, डोमचांच थाना प्रभारी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons