LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले की अगुवाई में लेबर कार्ड की मांग को महिलाएं पहुँची लेबर ऑफिस

  • लेबर कार्ड से वंचित मजदूरों को बनाया जाये लेबर कार्ड: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। लेबर कार्ड की मांग को लेकर माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा व ऐपवा नेत्री प्रीति भाष्कर के नेतृत्व में काफी संख्या में महिलाएं सोमवार को लेबर ऑफिस पहुंची। मौके पर माले नेता उज्ज्वल साव, निशान्त भाष्कर व मो. आलम सहित कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।


मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि 2019-20 में सरकार के द्वारा जारी लेबर कार्ड में लेबर के द्वारा 100-100 रुपए गरीबी के कारण नहीं जमा कर पाए। जिसके कारण हजारों लेबर कार्ड लेप्स कर गया है। इसका दोषी लेबर ऑफिस के अधिकारी या कर्मचारी नहीं है, बल्कि इसका दोषी राज्य और केंद्र सरकार है। कहा कि सरकार को तत्काल चाहिए कि सभी लेप्स कार्ड को रिन्यूवल करे, लेबर पैसे देने के लिए भी तैयार है।


ऐपवा नेत्री प्रीति भाष्कर ने कहा कि लेबर के साथ कोई सरकार नहीं है। लेबर लोग भी संगठन में जुड़े नहीं इसलिए लेबर के साथ अत्याचार जारी है। कहा कि माले और ऐपवा हरेक गाँव में लेबर को एकत्रित करके जल्द सरकार के विरुद्ध बड़ा आंदोलन करेगा। वहीं उज्जवल साव और निशान्त भाष्कर ने कहा कि मजदूर को एकत्रित कर के जागरुकता फैलाने की जरूरत है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons