फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल में एसएनए एकाउंट से व्यय को लेकर विद्यालय सचिव को दिया गया प्रशिक्षण
- खर्च से सबंधित पेपर व बिल पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल में होगा लोड
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बिरसी भवन के प्रांगण में पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल में एसएनए एकाउंट से व्यय करने हेतु प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के सचिव को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीईईओ जमाल उद्दीन अंसारी के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण के पहले दिन सोमवार को प्रशिक्षक के रूप में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के एकाउंटेन्ट पवन कुमार द्वारा बारीकी से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में उपस्थित दर्जनांे सचिव को श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रबंधन समिति का खाता जीरो कर दिया गया है। स्कूल का विकास व अन्य खर्च हेतु विद्यालय का सचिव चेक नही काट सकेंगे। जो भी खर्च करना है उससे सबंधित पेपर व बिल पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल में लोड करेंगे। इसके बाद बिरसी से अधिकारी अप्रूवल करने के बाद पैसा एनएसए एकाउंट से निकासी हो सकेगा।
बीईईओ श्री अंसारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन शेष बचे विद्यालय के शिक्षक सचिव को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कहा कि विद्यालय का विकास व अन्य खर्च हेतु चेक नही काट सकेंगे। पोर्टल के माध्यम से नियम के तहत गुजरना होगा।
प्रशिक्षण में बीपीओ बासिल मरांडी, विद्यालय के सचिव, महेश बरनवाल, नकुल कुमार राय, अमरेश कुमार, संजीत भारती, दिनेश मुर्मू सहित कई शिक्षक मौजूद थे।