LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह स्वच्छ भारत मिशन के कार्यशाला में डीसी ने शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

गिरिडीहः
न्यू समाहरणालय भवन के मीटिंग हॉल में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन की और से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। गिरिडीह स्वच्छ भारत मिशन के जागरुकता अभियान सह कार्यशाला में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और डीडीसी शशि भूषण मेहरा समेत कई अधिकारी और मिशन से जुड़े कर्मी शामिल हुए। कार्यशाला में मौजूद पदाधिकारियों को डीसी ने जिले में अधूरे पड़े शौचालय निर्माण में तेजी लाने का सुझाव देते हुए कहा कि हर हाल में लक्ष्य को पूरा करें। इसके लिए आपसी तालमेल बेहद जरुरी है। डीसी ने मौजूद पदाधिकारियों से कहा कि जिले में फंड की कोई कमी नहीं है। फंड की व्यवस्था को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े पदाधिकारी और कॉर्डिनेटर मिशन मोड में निर्माण कार्य जारी रखे, क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन के दुसरे चरण की शुरुआत भी किया जाना है। और इसके लिए एक्शन प्लान अभी से बनाना जरुरी है। डीसी ने केन्द्र सरकार की योजना हर घर नल से जल पहुंचाने के अभियान को स्पीड में पारदर्शिता के साथ काम जारी रखने का निर्देश दिया। और कहा कि भीषण गर्मी का दौर है ऐसे हालात में जब जहां से शिकायत मिले, उसी के आधार पर शिकायत मिलते ही चापानल बनाने के कारीगर को भेज कर हर चापानल की मरम्मत कराएं। डीसी ने कार्यशाला के दौरान वृक्षारोपण के साथ सफाई अभियान को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरुकता अभियान चलाने का सुझाव देते हुए कहा कि सफाई की जिम्मेवारी सबों पर है। और इसके लिए ग्रामीणों को जागरुक करना बेहद जरुरी है। कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत पीएचईडी के सहायक और कनीय अभियंता भी शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons